कानपुर| धर्मार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष पं. राजन शास्त्री के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने बुधवार को पहले दिन शहर के बाबूपुरवा कालोनी लाल कालोनी साकेत नगर उस्मानपुर केशव नगर निराला नगर मोहल्लों में घरों को सेनेटाइज किया सभी ने इस नेक कार्य के लिये समिति की प्रंशसा की अध्यक्ष ने बताया हमारी समिति समय समय पर सामाजिक जन हित कार्य करती रहती है और करती रहेगी समिति के महामंत्री नितिन मिश्रा ने श्रमदान करने वाले सदस्यों का उत्साह वर्धन कर धन्यवाद दिया । प्रमुख रूप से दीपक पाण्डेय प्रवीन सैनी गोलू प्रियंका पाण्डेय दीपू सिंह अनूप मिश्रा भोलू सविता उपस्थित रहें।
धर्मार्थ सेवा समिति ने दिया श्रम दान